प्राथमिक विद्यालय स्कूल में कुकर फटने से रसोई माता तीन महिला घायल, थानाभवन। दरअसल आपको मामला जनपद शामली के थानाभवन नगर का है जहा थानाभवन के प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में कुकर फटने से रसोई माता तीन महिला घायल हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल महिलाओं को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराकर उपचार कराया। उधर सुचना पर शामली बीएसए मौके पर पहुची तथा मामले की जानकारी ली। थानाभवन नगर के चरथावल बस स्टैंड के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर 1 में दोपहर के समय भोजन माताएं सोमती, मुनेश, कविता भोजन बना रही थी। स्कुल रसोई मे खाना बनाने के लिए डाल कुकर मे बनने के किये चूल्हे पर रखी हुई थी। इसी दौरान दाल के जलने की गंध महसूस हुई तभी अचानक कुकर का ढक्कन तेज आवाज के साथ फट गया। जिससे रसोई मे काम कर रही भोजन माता सोमती, मुनेश, कविता झुलस गयी। उधार कुकर फटने की तेज आवाज से स्कुल मे अध्यापिकाओ व बच्चों मे अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर पहुची अध्यापिकाओ ने तीनो रसोई माताओ को रसोई से बाहर निकला। सुचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराकर उपचार कराया। बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली लता राठौर ने मामले की जानकारी ली। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी शामली लता राठौर ने बताया कि सामान्य तौर पर टेक्निकल कमी के चलते कुकर फटा है। भोजन माताएं सुरक्षित है। हल्की चोट थी जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। रिपोर्ट-पंकज उपाध्याय थानाभवन शामली
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment