जैसे-जैसे महाशिवरात्रि का पावन पर्व नजदीक आ रहा है। करनाल हाईवे पर भी शिव भक्तों की संख्या बढ़नी शुरू हो गई है।
नन्हे मुन्ने शिव भक्त भी कावड़ लेकर शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं। कावड़ शिविरों में आराम करने वाले शिव भक्तों ने शिविरों की व्यवस्था की सराहना की है। बिडौली के ही निवासी मात्र छः वर्ष का अन्नू अपने बड़े भाई के साथ कावड़ लेकर केरटू शिविर तक पहुंचा है।
हालांकि इसके घुटनों में गिरने की वजह से चोट लग गई है मगर अन्नु ने हिम्मत नहीं हारी।
इसके अलावा करनाल से यहां झिंझाना के गूगनपुरा में विशाल कावड़ भंडारे में और केरटू के शिव कावड़ शिविर में रुके शिव भक्तों ने
शामली की और सभी शिविरों की व्यवस्था को सुंदर बताते हुए प्रशंसा की है।
बाईट - गुगनपुरा के कावड़ विशाल भंडारे की समिती का एक सदस्य समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट
नन्हे मुन्ने शिव भक्त भी कावड़ लेकर शिवालयों की ओर बढ़ रहे हैं। कावड़ शिविरों में आराम करने वाले शिव भक्तों ने शिविरों की व्यवस्था की सराहना की है। बिडौली के ही निवासी मात्र छः वर्ष का अन्नू अपने बड़े भाई के साथ कावड़ लेकर केरटू शिविर तक पहुंचा है।
हालांकि इसके घुटनों में गिरने की वजह से चोट लग गई है मगर अन्नु ने हिम्मत नहीं हारी।
इसके अलावा करनाल से यहां झिंझाना के गूगनपुरा में विशाल कावड़ भंडारे में और केरटू के शिव कावड़ शिविर में रुके शिव भक्तों ने
शामली की और सभी शिविरों की व्यवस्था को सुंदर बताते हुए प्रशंसा की है।
बाईट - गुगनपुरा के कावड़ विशाल भंडारे की समिती का एक सदस्य समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से ब्यूरो चीफ सलेक चंद वर्मा की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment