दि. 22.07.2023 को श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, माधवपुरम की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एन०सी०सी० अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में भूजल संरक्षण अभियान चलाकर लोगों को भूमिगत जल के संरक्षण और वर्षा जल के संचयन की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर एनसीसी इकाई द्वारा जल संरक्षण पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैडेट्स ने स्लोगन में जल संरक्षण की उपयोगिता और आवश्यकता पर ज़ोर दिया । साथ ही कैडेट्स ने जल संरक्षण के लिए घर के लॉन को कच्चा रखें, घर के बाहर सड़कों के किनारे कच्चे रखें या ढीले स्टोन पेवमेंट बनायें, पार्कों में रिचार्ज ट्रेंच बनाई जाये, पानी पीते समय गिलास को जूठा नहीं करें, सुबह मग में पानी लेकर मंजन करें, बाल्टी में पानी लेकर मग से नहायें जैसी बातों पर जागरूकता अभियान भी चलाया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट रिया रजनीवाल, द्वितीय स्थान कैडेट दीपा पाल और तृतीय स्थान कैडेट अरुणा ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने कैडेटस के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भूजल की लगातार हो रही कमी बहुत गंभीर चिंता का विषय है, सभी को इस पर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए पेयजल सुरक्षित रह सके। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी और अभियान की संयोजक लैफ्टि० डा० लता कुमार ने कैडेट्स को इस अभियान में निरंतर कार्य करते रहने के निर्देश दिए और कहा कि भू जल संरक्षण सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। समवेत प्रयासों से ही इसको बचाया जा सकता है। अभियान में 15 कैडेट्स ने सहभागिता की। सलाम खाकी न्यूज
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment