थाना गाँधीपार्क, गभाना एवं एसओजी की संयुक्त टीमों द्वारा दविश दी जा रही थी, दविश के दौरान 30नि0 श्री मजहर हसन की पिस्टल फँस गई थी जिसे दूसरे उ0नि0 श्री राजीव कुमार द्वारा अनलॉक करने का प्रयास किया गया, जिससे पिस्टल से अचानक गोली चल गई जो उ0नि0 श्री राजीव कुमार के पेट में लगते हुए पास में खड़े मुख्य आरक्षी याकूब (एसओजी) के सिर में जा लगी। घायल दोनों लोगों | को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया जहाँ चिकित्सकों द्वारा मुख्य आरक्षी याकूब को मृत घोषित कर दिया है एवं 30 नि0 श्री राजीव कुमार का उपचार चल रहा है। इस सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ एसओजी के मुख्य आरक्षी याकूब 'भाई 2006 बैच का गोली लगने से इंतकाल हो गया बहुत ही दुखद
समझो भारत न्यूज आगरा,उत्तर प्रदेश से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment