दिल्ली एनसीआर में अपनी पहचान बनाने वाले हैंगओवर नाइट्स के पार्टी किंग साहिल सोंधी चोटिल हो गए है सूत्रों की माने साहिल सोंधी पिछ्ले वीकेंड से कोई पार्टी नहीं की है अफवाह यह भी उड़ाई गयी की वह दिल्ली से बाहर अपनी पत्नी अन्नू सोंधी के साथ मनाली में वीकेंड के मजे ले रहे है. जब प्रथम एजेंडा ने उनसे संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया और पता चला की मनाली घूमने वाली इस खबर में भी अफवाह सुनने को मिली बीते दिन प्रथम एजेंडा टीम ने साहिल सोंधी का एक सोशल मीडिया पर फोटो देखा जिसमे उन्हें कान और सर के नीचे चोट के निशान और पट्टी दिखाई दे रही है. तभी प्रथम एजेंडा ने उनके और उनके दोस्तों से सम्पर्क साधने की कोशिश की मगर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.अंत में हमारी टीम ने उनके घर के बाहर जाकर सच जानने की कोशिश की तो पता चला की उनके घर कई मॉडल्स , सेलिब्रिटी गेस्ट का उनके घर आने जाने का सिलसिला जारी दिखा मगर कोई भी मीडिया कर्मी के सवालो का जवाब देता नहीं दिखाई दिया . अब देखना यह होगा साहिल सोंधी जो दिल्ली के पार्टी किंग माने जाते है उनकी झलक पाने के लिए उनके फैंस उनका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है अब देखना यह भी होगा की साहिल सोंधी कितनी जल्दी मीडिया के सामने आते है और अपने फैंस के मायूस चेहरे में मुस्कान लाते है.इतना ही नहीं प्रथम एजेंडा पत्रकार हनी महाजन ने उनकी पत्नी अन्नू सोंधी से संपर्क किया तो उन्होंने सबसे पहले प्रथम एजेंडा को बताया की साहिल सोंधी गिरने से चोटिल हो गए है अभी वह मीडिया के सामने बोलने में सवस्थ नहीं है उन्होंने कहा की मुझे विश्वास है वो बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने फैंस के बीच कम बैक करेंगे. नई दिल्ली - हनी महाजन - प्रथम एजेंडा, समझो भारत न्यूज दिल्ली डेस्क से पत्रकार फिरोज़ खान की रिपोर्ट
#samjhibharat
8010884848
No comments:
Post a Comment