काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया


बिडोली।8जुलाई। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सोमवार को विकास क्षेत्र ऊन के सभी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा अपनी सभी समस्याओं के समाधान होने तक महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार डिजिटल उपस्थिति का विरोध करते हुए हाथ  पर काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया गया। मिली जानकारी के अनुसारक्षेत्र में सोमवार को संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय म्यान कस्बा में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष ऊन अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूनम मलिक, ललिता चौहान, ममता पंवार, पूनम, पारुल, अरविन्द कुमार, संगिल कुमार, राजेन्द्र कुमार आदि शिक्षकों ने समस्याओं का समाधान होने तक डिजिटलाइजेशन के विरोध में हाथ  में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया। संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय दभेडी बुजुर्ग में ब्लॉक कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व में मुकेश कुमार, करणजीत सिंह, सुजाता, नेहा राठी आदि अध्यापकों द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया गया। इसी प्रकार मल्टीस्टोरी विद्यालय झिंझाना में भी जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में रीतू तोमर, सुभाष चन्द, अंशु पंवार, रेनू, विमलेश, आशु रानी द्वारा 08 जुलाई 2024 से डिजिटल उपस्थिति के विरोध में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया गया। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक शासन व प्रशासन स्तर से पदोन्नति, अर्धआकस्मिक अवकाश, उपार्जित अवकाश, प्रतिकर अवकाश जैसी शिक्षकों की सभी समस्याओं का निराकरण नहीं कर दिया जाता, तब तक प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर विरोध जारी रहेगा। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment