झिंझाना। नींद की झपकी लगने से पिकअप गाड़ी जिम की दीवार तोड़ते हुए जिम में घुस गई। जिम के बाहर खड़ी एक बाइक भी चपेट में आ गई। गनीमत रही की दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। जिम मलिक तथा पिकअप के चालक में फैसले का प्रयास चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की अल सुबह शामली की दिशा से आ रही पिकअप गाड़ी ने ईदगाह के निकट स्थित जिम में जोरदार टक्कर मार दी जिससे जिम का छप्पर तथा दोनों साइडों की दीवारें गिर गई। जिम के बाहर खड़ी एक बाइक भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मौके पर कोई मौजूद नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो जाता। पिकअप के चालक नरेश कुमार ने बताया कि वह बदायूं से मिर्च भरकर पंजाब के रोपड़ जा रहा था। नींद की झपकी लगने से यह हादसा हो गया। जिम के मालिक कुलदीप सिंह ने बताया कि उसकी छप्पर की दोनों दीवारों के साथ छप्पर तथा दुकान का शटर फटने से उसको लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास चल रहा है। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment