खुले नाले में जा फिर गिरी कार, लोगों ने धक्का लगाकर निकलवाई

नगर पंचायत की लापरवाही लोगों पर पड़ रही भारी

झिंझाना। नगर पंचायत की लापरवाही कस्बे के लोगों पर भरी पड़ रही है। करीब एक माह से अधिक खुले पड़े नाले में फिर एक कार गिर गई। जिसे लोगों ने मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। एक सप्ताह में कईं हादसे हो चुके हैं लेकिन नगर पंचायत प्रशासन बड़े हादसे के इंतजार में है। खबर के अनुसारझिंझाना कस्बे के मुख्य मार्ग स्थित मोहल्ला शैखा मैदान में नगर पंचायत द्वारा करीब एक माह पूर्व से अधिक पुलिया की स्लैब उठाकर नाला सफाई कार्य कराया गया था। नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा नाले की उल्टी सीधी तीन स्लैब रख दी गई। शुक्रवार को यहां से गुजर रही कार खुले नाले में जा गिरी। गनीमत रही कि कार में बैठे लोगों को कोई चोट नहीं आई। पास के दुकानदारों ने नाले में गिरी कार को बाहर निकलवाया। खुले पड़े नाले की वजह से आए दिन कोई न कोई हादसों का शिकार होता रहता है। वहीं कस्बे के लोगों में इंतजार, इसरार राना, उमर, अली, मांगता, वहीद मिस्त्री, बिलाल अहमद,शमशाद अली, तारीफ आलम का आरोप है कि एक माह से अधिक समय गुजारने के बाद भी नगर पंचायत ने नाले की स्लैब को ठीक तरीके से नहीं रखवाया। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। समझो भारत न्यूज झिंझाना, शामली, उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848


No comments:

Post a Comment