आचरण नियमावली का दोषी पाए जाने पर DSP कृपा शंकर कनौजिया को मिली सजा जुलाई 2021 मे कानपुर के एक होटल मे महिला सिपाही के साथ आपत्तिजनक हालत मे पकडे गए थे DSP कृपा शंकर कनौजिया ,उन्नाव ज़िलें से तैनात रहे तत्कालीन डिप्टी एसपी (सीओ बीघापुर)कृपा शंकर कनौजिया को बनाया गया सिपाही वर्तमान मे गोरखपुर की 26वी वाहिनी PAC मे तैनात है DSP कृपा शंकर कनौजिया
विभागिया जांच रिपोर्ट कर आधार पर शासन ने डिप्टी एसपी को उनके प्रथम नियुक्ति (आरक्षी/सिपाही) पद पर प्रत्यावर्तित करने का आदेश पारित किया है। समझो भारत न्यूज कानपुर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार मनोज तिवारी की रिपोर्ट
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment