मकान विक्रय करने के नाम पर लाखों हड़पने का आरोप

शामली के कैराना में एक व्यक्ति ने एसडीएम को शिकायती-पत्र देकर गांव के ही कुछ लोगो पर मकान विक्रय करने के नाम पर छलपूर्वक लाखों रुपये की रकम हड़पने का आरोप लगाया है।दरअसल आपको बतादे जनपद शामली के कैराना क्षेत्र के गांव अलीपुर निवासी बाबूराम अपने परिवार के सदस्यों के साथ में तहसील मुख्यालय पर स्थित एसडीएम कार्यालय पर पहुंचा। जहां पर उसने एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव को एक शिकायती-पत्र दिया। बताया कि जनवरी-2024 में गांव के ही कुछ लोगो ने एक आवासीय मकान उसे तथा उसके परिवार के कपिल नामक व्यक्ति को विक्रय करने की बात कही थी। विगत 24 मई को विक्रेताओं ने उक्त मकान का बैनामा उसकी पत्नी ममता व कपिल की पत्नी ऋतु के नाम करके बैंक के माध्यम से चार लाख रुपये की राशि प्राप्त कर ली। आरोप है कि इसके बाद विक्रेता ने उससे छल करते हुए जालसाजी से गांव की ही एक महिला को विक्रय किये गए मकान में बैठा दिया। अब वह महिला अपना हिस्सा होने की बात कहकर उन्हें मकान पर काबिज नही होने दे रही है। उक्त महिला ने अतिरिक्त धन लेकर मकान का मौजूदा विद्युत कनेक्शन भी उसकी पत्नी के नाम करा दिया है। साथ ही, मकान में अपना अधिकार अथवा हक न होने का शपथ-पत्र भी दिया हुआ है। आरोपी विक्रेता मकान पर कब्जा कराने की एवज में उससे अतिरिक्त धन ऐंठना चाहते है। पीड़ित ने एसडीएम से मामले की निष्पक्ष जांच कराकर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

बाईट  ---- बाबूराम  (पीडित) समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment