शामली की सम्मान रसोई में मिलेगा दस रुपए में भरपेट भोजन,लायंस क्लब ने की सराहनीय पहल

शहर में लायंस क्लब द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया है।जहा लायंस क्लब ने सम्मान रसोई के नाम से एक रसोई की शुरुआत की है।जिसमे हर किसी को महज दस रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।सम्मान रसोई का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी और पालिका अध्यक्ष के द्वारा किया गया है। आपको बता दे की शहर के शिव मूर्ति के निकट लायंस क्लब ने साराहिन्य पहल करते हुए सम्मान रसोई की शुरुआत की है।

जिसका शुभारभ अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार और नपा अध्यक्ष शामली अरविंद संगल के द्वारा किया गया।जहा लायंस क्लब के सदस्य और रसोई के संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब हमेशा से ही जनहित के कार्य करता है।जिसके चलते लायंस क्लब ने सम्मान रसोई की शुरुआत की है।

जिसमे लोगो महज दस रुपए में भरपेट भोजन कराया जाएगा।जिसमे भोजन करने वाले लोगो को थाली में दाल चावल रोटी सब्जी आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी और सम्मान रसोई का संचालन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से प्रभु की इच्छा तक किया जाएगा।
बाइट -- रसोई के संचालक , समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी के साथ प्रैस फोटोग्राफर तल्हा मिर्ज़ा की रिपोर्ट
samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment