अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर पीवी सील पीडिलाइट कंपनी द्वारा योग शिविर का आयोजित

शामली। आज 21 जून 2024 दिन शुक्रवार की देर शाम को हनुमान टील्ला अग्रसेन पार्क में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर पी वी सील पीडिलाइट कंपनी ने प्लंबरो की मिटिंग ली और एक योग शिविर का आयोजन किया। इस योग शिविर में काफी संख्या मे शामली जिले के पलंबर भाईयो ने  भाग लिया। इस योग शिविर में कंपनी के राहुल कुमार ने इस अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर पलंबर तथा लोगों को योग की अहमियत के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। योग के महत्व की जानकारी अनुज गोयल ने दी और कहा कि योग करने से आज के इस दौड़-भाग माहौल से अपने आपको ठीक और स्वास्थ्य कर एक अच्छा जीवन जी सकते है तथा अपने जीवन को रोग से बचा सकते है इसको करने के लिए थोड़े जागरूक होने तथा अपने लिए कुछ समय निकालकर जीवन को निरोग कर अच्छा जीवन जी सकते है। आज देश मे हर व्यक्ति हर हाल मे एक दूसरे से आगे बढ़ने की संभावना करते हुए निरंतर प्रयास रट है लेकिन इस के लिए अपने जीवन के स्वास्थ्य का किसी को कोई परवाह नहीं। गलत खान-पान के कारण लोगो का दिन प्रति दिन स्वास्थ्य गिरता जा रहा है आगे बढ़ना अच्छी बात लेकिन अपना तथा अपनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी एक जिम्मेदारी का काम है। धन्यवाद देते हैं उन महान व्यक्तियो का जिन्होंने स्वास्थ्य के लिए योग को जीवन मे अग्रसर कर लोगों के स्वास्थ्य की चिंता की और लोगों को स्वास्थ्य रहने का योग दिया। आप सभी से निवेदन की अपनी और अपने देश को उन्नति के लिए स्वास्थ्य रहना तथा रखना हमारी सभी की नैतिक जिम्मेदारी है आओ हम सब मिलकर योग करते हुए एक अच्छे भविष्य को कामना  करते हुए योग को अपने जीवन में सर्वोपरी करे। कार्यक्रम के पाश्चात् सभी ने भोजन ग्रहण किया। इस मौके पर सभी प्लंबर भाई मुख्यतः राहुल कुमार, अनुज गोयल मुख्य रूप से मौजूद रहे। समझो भारत न्यूज शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शौकीन सिद्धिकी की रिपोर्ट 
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment