मेरठ करनाल हाइवे पर शरबत की सबील लगाकर राहगीरों की बुझाई प्यास

बिडोली, शामली, क्षेत्र में पड़ रही प्रचंड गर्मी के चलते बुधवार को मेरठ करनाल हाइवे पर बिडोली रिजवान शाह

के होटल पर सामाजिक संगठन खिदमत- ए-अवाम समिति की ओर से मीठे शरबत की सबील लगाई गई। इस दौरान यहां से गुजर रहे राहगीरों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए ठंडा शरबत वितरित किया गया। भीषण गर्मी में शरबत पीकर राहगीर तृप्त हो गए। उन्होंने शरबत पिला रहे संगठन के लोगो का आभार व्यक्त किया।

वहीं एआईएमआईएम पार्टी के ज़िला अध्यक्ष शामली हाफिज मोहम्मद इनाम ने भयंकर गर्मी के मद्देनजर लोगो से राहगीरों को शीतल जल एवं शरबत आदिपिलाए जाने की अपील की है। उन्होंने इसे पुण्य का कार्य बताया है। इस अवसर पर,

आरिफ, मुजम्मिल, तकी शाह, सहजाद शाह, जावेद, मुस्तकीम मास्टर, तासिम, जावेद उर्फ भूरा, फरीद, फरान, तालिब, हुसैन अब्बास, आदि प्रशंसनीय योगदान रहा।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment