बिडोली। बरस्पतिवार को गांव बिडोली सादात में 9 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही जिस वजह से ग्रामवासियो को पेयजल को तरसना पड़ा गर्मी में बच्चों का हुआ बुरा हाल ग्राम वासियो को अधिक समस्या का सामना करना पड़ा। ग्राम वासियो द्वारा शाम 5 बजे बिजली आपूर्ति ठीक कराई।जिससे ग्राम वासियों ने राहत की सांस ली। हाफिज मोहम्मद इनाम ने बताया कि गांव बिडोली सादात में तालाब के पास रखे विधुत ट्रांसफार्मर ऑवर लोड होने की वजह से ट्रांसफार्मर की सप्लाई खूंटी में फॉल्ट आ गया था जो कि जलकर खराब हो गई थी ग्राम वासियो ने विधुत कर्मचारियों को ट्रांसफार्मर फॉल्ट होने की सूचना दी थी विधुत कर्मचारी ट्रांसफार्मर पर पहुंचे और चेक कर बताया कि ट्रांसफार्मर की सप्लाई खूंटी खराब है इसको बदलवाना पड़ेगी इसके बाद ग्राम वासियो ने चंदा इकट्ठा कर मिस्तरी को बुलवाया ट्रासफार्मर की सप्लाई खूंटी ठीक कराई गई जिसके बाद बिजली आपूर्ति चालू कराई गई। मौजूद रहे, पार्टी एआईएमआईएम ज़िला अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद इनाम, मासूम, मोहम्मद, रिजवान, अय्यूब,सपात हुसैन,
गुलशेर,अमन, भूरा, सलाउद्दीन, आदि का सहयोग रहा समझो भारत न्यूज बिडोली शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट #samjhobharat
गुलशेर,अमन, भूरा, सलाउद्दीन, आदि का सहयोग रहा समझो भारत न्यूज बिडोली शामली उत्तर प्रदेश से पत्रकार शाकिर अली की रिपोर्ट #samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment