कब्रिस्तान की दीवार गिरने के मामले को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिले ग्रामीण

बिडोली शामली। गांव आमवाली में कब्रिस्तान की 70 फुट लम्बी दीवार गिरने के मामले को लेकर ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मिले। जिसमे अधिकारी ने जांच कराकर कब्रिस्तान की गिरी दीवार को बनवाने का आश्वासन दिया। खबर के अनुसार
मंगलवार को गांव आमवाली के ग्रामीणों में सद्दाम सिद्दीकी, ताहिर अली, जिंदा हसन, ताशीम, प्रीतम मेंबर आदि ने अधिशासी अभियंता संत गुप्त ऋषि से मिलकर पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने के दौरान कब्रिस्तान की करीब 70 फुट लम्बी दीवार गिरने के मामले में शिकायत की। अधिशासी अभियंता ने पूरे मामले की जांच कराने के बाद कब्रिस्तान की दीवार को बनवाने का आश्वासन दिया। बता दें कि पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग द्वारा गांव याहिया पुर से शाहपुर सड़क का निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने के लिए मटेरियल गांव के कब्रिस्तान के आगे डाल रखा था। मटेरियल उठाते समय लोडर से कब्रिस्तान की दीवार गिर गयी थी। जिसके बाद ग्रामीणों के कहने पर ठेकेदार जितेन्द्र मलिक द्वारा दीवार को बनवाने का आश्वासन दिया था। लेकिन ठेकेदार बिना दीवार करायें अपना सामान लेकर निकल गया। #samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment