झिंझाना। बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज में थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान 12वीं की छात्राओं से कहा कि लगन के साथ संघर्ष करने से लक्ष्य अवश्य प्राप्त होता है। भले ही लक्ष्य देर से प्राप्त हो। उन्होंने सुरक्षा को लेकर भी बालिकाओं को टिप्स दिए। खबर के अनुसारशुक्रवार को ऊन रोड स्थित बलवंती देवी कन्या इंटर कॉलेज में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए 12वीं की छात्राओं से कहा कि लगन और संघर्ष के बिना कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता। लगन और संघर्ष करने का कोई भी शॉर्टकट रास्ता नहीं है। उन्होंने कहा कि सफलता भले ही देर से मिले लेकिन मिलती जरूर है। उन्होंने इस अवसर पर बालिकाओं को सरकार द्वारा जारी महिला उत्पीड़न के टोल फ्री नंबर भी नोट कराए तथा सुरक्षा के टिप्स भी दिए। इस अवसर पर प्रबंधक इंद्रपाल सिंह तथा डायरेक्टर अंकित तोमर अनुराधा तोमर, अदीबा, प्रिया, सुषमा, सेवाराम, नीलम, अर्चना, प्रियांशी, साक्षी, शिवानी, नेहा आदि स्टाफ मौजूद रहा।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment