आज दिनाँक 12/4/2024 को प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने कैराना के आस पड़ौस मे स्थित वंचित समाज की बस्तियों मे मतदाता जागरूकता अभियान के साथ साथ अभिभावको से बच्चों का विद्यालय मे नामांकन कराने की अपील की । इस अवसर पर रीता चौहान ने लोगो को समझाया की लोकतन्त्र मे मतदान का सबसे अधिक महत्व है । मतदान से ही हमे अपनी मर्जी की सरकार चुनने का मौका मिलता है । हमारे द्वारा चुनी हुई सरकार हमारे लिए रोटी, कपड़ा और मकान के साथ साथ अच्छी शिक्षा की भी व्यवस्था करती है । बिजली, पानी की व्यवस्था के अलावा हमारे अच्छे स्वास्थ्य की व्यवस्था भी सरकार ही करती है । हमारे छेत्र के साथ साथ देश का विकास भी हमारे द्वारा चुनी हुई सरकार करती है । इसलिए आने वाली 19 अप्रैल को सर्वप्रथम हमे अपने मतदान बूत पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें । आपका मताधिकार ही आपके जीने की राह को आसान बनाता है । बूत पर जाते समय अपनी वोटर पर्ची के अलावा कोई एक और पहचान पत्र जिस पर आपका फोटो लगा हो अवश्य साथ ले जाएं । अपनी मर्जी की सरकार चुनने का अवसर मत गवाँए । शिक्षा हर समस्या के समाधान को आसान बनाती है इसलिए अपने बच्चों का नामांकन अपने नजदीकी स्कूल मे अवश्य करायें और उन्हें एक बेहतर जीवन शैली दें ।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment