विदेश से लौटी महिला की ज़मीन पर जेठ ने किया जबरदस्ती कब्ज़ा

झिंझाना शामली। क्षेत्र के गांव डोकपुरा निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह अपने पति हरजीत सिंह के साथ करीब छः वर्षों से स्पेन में रहती है। जब वह इंडिया आई तो उसके मकान व सामान  तथा साढ़े तेराह बीघा जमीन पर उसी के जेठ महंगा सिंह ने कब्जा किया हुआ पाया। पीड़ित महिला ने सामान  तथा जमीन वापस करने को कहा तो महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिय भेजा है। खबर के अनुसारक्षेत्र के गांव डोकपुरा निवासी महिला रुपिंदर कौर ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने पति हरजीत सिंह के साथ करीब छः वर्ष से स्पेन में रहती है। महिला ने बताया कि वह 3 अप्रैल को स्पेन से इंडिया आई थी, तो उसने आकर देखा कि उसके जेठ महंगा सिंह ने उसके मकान का ताला तोड़कर सारे सामान पर कब्जा जमाया हुआ है, तथा साढ़े 13 बीघा जमीन भी उसने अपने कब्जे में की हुई है। पीड़ित महिला ने जब सारा सामान तथा जमीन वापस करने को कहा तो वह गंदी-गंदी गाली देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। महिला ने बताया कि गत दिवस फिर से उसके जेठ महंगा सिंह, जेठानी कमलजीत कौर व गुरविंदर सिंह पुत्र महंगा सिंह सभी निवासीगण गांव डोकपुरा  ने मिलकर पीड़ित महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे पीड़ित महिला के दाएं हाथ में गंभीर चोट आ गई। पुलिस ने तेहरीर लेकर महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जहां से चिकित्सकों ने महिला को शामली रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
#samjhobharat 
8010884848

No comments:

Post a Comment