शामली जनपद में एक महिला टीचर ने स्कूल के प्रिंसिपल वाईस प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजर पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने पीड़ित महिला टीचर की तहरीर पर मुकदमा कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है यह पूरा मामला बाबरी थाना क्षेत्र के मुजफ्फरनगर रोड पर स्थित महाराजा सूरजमल पब्लिक स्कूल का है जहां पर स्कूल में पढ़ने वाली कंप्यूटर की टीचर ने स्कूल के प्रिंसिपल वाईस प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी उक्त मामले में पहले तो बाबरी पुलिस ने जांच पड़ताल कर मामले को निपटा दिया था लेकिन बाद में एसएसपी अभिषेक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जहां पीड़िता ने प्रिंसिपल वाईस प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजर के ऊपर मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक उत्पीड़न के करने का आरोप लगाया है जहां अब उक्त मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है वही इस मामले में जब स्कूल मैनेजर से बात की तो उन्होंने बताया कि उक्त महिला टीचर हमारे पास करीब 10-12 साल से नौकरी कर रही थी
जिसको हमने कई बार कार्य में लापरवाही बरतने और बच्चों के साथ मारपीट करने के मामले में नोटिस दिया था और मामले से संबंधित पहले भी सीओ और बीएसए आदि अधिकारियों के द्वारा जांच पड़ताल की गई थी जिसमें मामला झूठा निकला था हमारे लोगों के ऊपर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं पुलिस जांच कर रही है हम लोगों को पुलिस की जांच के ऊपर पूरा विश्वास है।
@Samjho Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment