जानकारी के मुताबिक विद्यालय चेयरमैन लोकश तोमर एवं प्रधानाचार्य सतीश भटनागर ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पुरुस्कार वितरण समारोह में अध्यापन सत्र 2023-24 के उपरांत कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राओं को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद समूह नृत्य प्रतियोगिता व एकल नृत्य प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र – छात्राओं को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र – छात्राओं के अभिभावकों ने विद्यालय व शिक्षक – शिक्षिकाओं के उत्कृष्ट कार्य हेतु संतोष जताया। विद्यालय चेयरमैन लोकेश तोमर ने छात्र – छात्राओं से आह्वान किया कि भविष्य में आप निरंतर सफलता अर्जित करें व एक आदर्श नागरिक बन अभिभावकों व् समाज का नाम रोशन करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य सतीश कुमार भटनागर ने छात्र – छात्राओं को परीक्षा परिणाम की शुभकामना दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में रविन्द्र मलिक, सुमित चौहान, ओम सिंह, विनीत आर्य, पंकज गर्ग, विजय कुमार, दीपक कुमार, हिमांशी मलिक, कोमल, मानसी शर्मा आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
#samjhobharat
8010884848
No comments:
Post a Comment