मास्टर राजवीर सैनी( मा0 नरेश कुमार सैनी ) के भांजे रिटायर्ड हेड क्लर्क सर्वहितकारी कन्या इंटर कॉलेज का आकस्मिक निधन

अत्यंत दुखद समाचार
मास्टर राजवीर सैनी( नरेश कुमार सैनी ) के भांजे रिटायर्ड हेड क्लर्क सर्वहितकारी कन्या इंटर कॉलेज का आकस्मिक निधन आज 3:00 बजे मेरठ के 1 अस्पताल में हो गया है उनका शव 5:00 बजे तक कस्बे में उनके आवास पर पहुंचेंगा उनके निधन से कस्बे में भारी शोक की लहर छा गई श्री राजवीर सैनी बहुत ही धार्मिक प्रवृत्ति के लग्नशील एवं मेहंती इंसान थे  समाज में उनका एक विशेष स्थान था नगर व्यापार मंडल इकाई गढ़ी  पुख्ता के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गण परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनको अपने श्री चरणों में उचित स्थान दें एवं इस शोक संतृप्त परिवार को इस बहुत ही भीषण वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ओम शांति शांति शांति, राजवीर सैनी श्री रामलीला कमेटी गढ़ी पुख्ता के मुख्य संयोजक थे उनके तीन पुत्री एवं एक पुत्र है वह सर्व हितकारी कन्या इंटर कॉलेज से 2 वर्ष पूर्व रिटायर हुए थे उनके निधन पर कमेटी अध्यक्ष नीरज जैन,नरेश गोस्वामी, नरेश सैनी, चरण सिंह, मैनपाल सिंह,नरेश गोयल,राजेंद्र शर्मा,प्रदीप सिंघल,अशोक वर्मा, कुंवरपाल वर्मा, दीपक राय जैन,राहुल मित्तल चेयरमैन प्रतिनिधि अंकुज चौधरी रामपाल सिंह श्रीपाल सैनी सुखमाल सिंह संजय धनगर कर्मवीर सिंह नाथू सिंह,बबल कुरेशी,ईश्वर सिंह रॉकी चौधरी,प्रवीण चौधरी,सुधीर फौजी आदि अनेक कस्बे वासियों ने शोक व्यक्त किया है। गढ़ी पुख़्ता से पत्रकार नीरज जैन की रिपोर्ट 

#samjhobharat
8010884848

No comments:

Post a Comment