गत सात जनवरी को मेरठ करनाल हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दम्पत्ति को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दम्पत्ति घायल हो गये। घायल महिला की बृहस्पतिवार को करनाल के हॉस्पिटल में कौमा के चलते मौत हो गई। परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। शाम के समय महिला के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार
54 दिनों तक मौत से जूझ रही महिला की करनाल के हॉस्पिटल में कौमा के चलते मौत हो गई। जिससे परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। बता दें कि 7 जनवरी को कस्बे के मौहल्ला शैखामैदान निवासी इमरान अपनी पत्नी जैतून के साथ बाइक द्वारा शामली गया था। दोपहर बाद झिंझाना लौटते समय जब वह मेरठ करनाल हाईवे एसडीएस स्कूल के पास पहुंचे तो शामली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दम्पत्ति को टक्कर मार दी। जिसमें इमरान व जैतून दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गये थे। जबकि कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। राहगीरों एवं परिजनों द्वारा दोनों घायलों को शामली अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गम्भीर हालत के चलते महिला जैतून को मेरठ हायर सेंटर रेफर किया गया है।
#समझोभारत #samjhobharat
8010884848
www.samjhobharat.com
No comments:
Post a Comment