सैकड़ो की संख्या में बीमार चल रहे पशु।
मरने वाले पशुओं में ज्यादातर दुधारू भैंसे।
थाना क्षेत्र के गांव अबदान नगर में पिछले करीब एक सप्ताह से पशुओं पर खुरपका मुंह पका व सांस जैसी बीमारी कहर बन कर टूट रही है। इस बीमारी से अब तक लगभग 50 से अधिक पशुओं की दर्दनाक मौतें हो चुकी हैं। मरने वाले पशुओं में ज्यादातर दुधारू भैंसे हैं जिनकी कीमत 80 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक है। हालांकि इस गांव में दो या तीन बार पशु चिकित्सकों की टीम ने पहुंचकर पशुओं का उपचार किया मगर यह रोग नियंत्रित नहीं हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार
आज ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि आज प्रमोद व एक अन्य ग्रामीण की भैंस की मौत हुई है। जबकि पिछले एक सप्ताह में अब तक इस गांव में सुनील की दो भैंसे, ओमपाल पुत्र मांगे की दो भैंसे, प्रमोद की एक, संजय की एक, धर्मे की एक, बबली की दो, संतोष की दो और ओमपाल पुत्र बबली की दो भैंसों समेत 50 से ज्यादा पशु मर चुके हैं। अभी भी इस गांव में सैकड़ो से ज्यादा पशु इस बीमारी से ग्रसित है। ग्रामीण इस रोग को लेकर दहशत में है। भाजपा के एक कार्यकर्ता नरेंद्र कश्यप ने बताया कि कई बार जिले के अधिकारियों को पशुओं की इस बीमारी के बारे में सूचित किया है मगर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है। सुनील सैनी ने बताया की बीमारी केवल इसी गांव में है और इस बीमारी से अब तक 50 से ज्यादा पशुओं की मौतें हो चुकी है जिनमें दुधारू भैंसे ज्यादा है।
#samjhobharat #समझोभारत
www.samjhobharat.com
8010884848
No comments:
Post a Comment