बिड़ौली सादात में बाइस रजब का त्योहार इमाम जाफर- ए- सादिक अलैहिस्सलाम की याद में नज़्र नियाज़ का आयोजन किया गया

बिड़ौली शामली।झिंझाना क्षेत्र के गांव बिड़ौली सादात में नवासे ए रसूल हजरत इमाम जाफ़र-ए-सादिक अलेहिस्सलाम की याद में शनिवार को 22 रजब का त्योहार मनाया गया। यह शिया समुदाय का बड़ा त्योहार है। इसमें सुबह फजिर की नमाज के बाद मिट्टी के बर्तनों में स्वादिष्ट पकवानों से इमाम की याद में नज्र नियाज़ दिलाई गई।

इसके लिए महिलाएं पूरी रात जगकर तरह-तरह के व्यंजन बनाती हैं। शिया समुदाय के हर घर में 22 रजब की विशेष मीठी टिकियां भी बनाई गई नज़्र के चलते देश के लिए की दुआएं कराई गई। नज़्र में मौलाना ऑन मोहम्मद मुज़फ्फरनगरी, हाशिम मौलाना, मंज़र मोलाना, कमर अब्बास, गुलाम अब्बास, नासिर अली, सय्यद मेहताब मेहदी, मिन्हाल मेहदी, वर्तमान बी डी सी  फ़ज़ल अली उर्फ अच्छू मिया,गुलाम अली, सलीम शाह, ज़िंदा शाह, कासिम शाह, यमन ज़ैदी, साबिर शाह, डॉक्टर बाक़र ज़ैदी, हसन अली ज़ैदी, आफताब मेहदी, ज़िया मेहदी, सय्यद वसी हैदर, मंसूर शाह, बाक़र, मासूम ज़ैदी, कल्लन शाह, असगर मेहदी, कादिर अली शाह, आदि मौजूद रहे।
#samjhobharat #समझोभारात
www.samjhobharat.com
8010884848

No comments:

Post a Comment