अभियान के आव्हान पर गांव खेड़ी वैरागी में स्थित समाधि स्थल मंदिर मैं जुगमेन्द्र मलिक प्रदेश संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी हरियाणा के नेतृत्व में विशेष सफाई अभियान चलाया गया

शामली प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी वृहद स्वच्छता 
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के
आव्हान  पर14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलने वाले देशव्यापी वृहद स्वच्छता अभियान में उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय श्री आदित्य नाथ योगी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के आवाहन पर
गांव खेड़ी वैरागी में स्थित सिद्धपीठ समाधि स्थल मंदिर मैं चौधरी जुगमेन्द्र मलिक  प्रदेश संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी हरियाणा के  नेतृत्व में मंदिर के पदाधिकारीयों  सहित विशेष सफाई अभियान चलाया गया इसके उपरांत एक विचार गोष्ठी का आयोजन योगी राघव नाथ की अध्यक्षता में व मा०वीर सेन के संचालन में आयोजित की गई जिसमें 22 जनवरी कोअयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा पर दिवाली के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया किया गया बैठक को संबोधित करते हुए चौधरी जुगमेन्द्र मलिक  प्रदेश संरक्षक हिंदू युवा वाहिनी हरियाणा 
ने आम  नागरिकों से अपील की 22 जनवरी को दिवाली के रूप में मनाए अपने घर मे 15 तेल के दीपक जलाएं और घर अच्छी तरह  सजाय ओगड़ पीर पंजाब नाथ', चौधरी मोनू  मलिक, सुभाष शर्मा ,आदेश नामदेव, विक्की नाथ ,आदि का विशेष योगदान रहा वही अरविंद कौशिक, राधेश्याम शर्मा, शिवदास शर्मा ,अनुराग गोयल, विपिन शर्मा ,मेघराम शर्मा, दिवाकर राणा, आदि ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए आम नागरिकों से 22 जनवरी को दिवाली के रूप में मनाने की अपील की
#समझोभारत  #samjhobharat
www.samjhobharat.com
8010884848

No comments:

Post a Comment