मवाना से बिजनौर तक लोकदल की किसान सम्मान यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, विपक्षी बौखलाए

चौधरी विजेन्द्र सिंह राष्ट्रीय महासचिव ने कहा मेरे खून का एक एक कतरा किसानों के हित की लड़ाई लड़ेगा।किसान सम्मान यात्रा से लोकसभा चुनाव का आगाज, उत्तर प्रदेश का किसान खुशहाल नहीं है आज, लोकदल लड़ रहा है सम्मान की लड़ाई लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव ने किया ऐलान, किसान-मजदूर और पिछड़ा वर्ग करेगा 2024 में परिवर्तनमवाना। लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह ने कहा कि लोकदल की किसान सम्मान यात्रा में उमड़े जन सैलाब से विपक्षी बौखला गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में किसान, मजदूर, गरीब समस्त पिछड़ी जातियां एकजुट होकर परिवर्तन लाने का काम करेंगे।

किसानों को न तो उनकी गन्ने की फसल का उचित मूल्य मिल रहा है और नहीं आय दोगुनी हो सकी है। उत्तर प्रदेश के किसानों को दूसरे प्रदेशों के बराबर गन्ने का मूल मिलना चाहिये।यह बात लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेन्द्र सिंह ने मवाना में हस्तिनापुर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान यात्रा में बहुत भारी संख्या मैं अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली लेके बिजनौर पहुंचे लोग।
#samjhobharat #समझोभारत
www.samjhibharat.com
8010884848

No comments:

Post a Comment