बिड़ौली।सर्दी शुरू हुई नहीं की चोरों ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है सर्दी में अधिकतर घने अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर अधिकतर घटना को अंजाम देते हैं लेकिन अभी तक इतनी सर्दी शुरू नहीं हुई है कि चोर अपने कारनामे करने शुरू कर दिए
लेकिन खबर के अनुसार बिड़ौली में शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे एक चोर ने दो दुकानों पर अपना जलवा दिखाया और लाखों की सामान चोरी कर दुकानदारों को चपत लगाकर निकल गया पता चलते ही दुकानदारों ने खोजबीन शुरू कर दी लेकिन परिणाम कुछ भी ना निकला जानकारी के मुताबिक बिड़ौली में
शुक्रवार की सुबह तीन चार बजे के आसपास एक चोर ने बिड़ौली गुरुद्वारे के सामने मार्केट से दुकानदार सुंदर की एचएफ़ डीलक्स मोटरसाइकिल और पड़ोसी दुकानदार मनीष मलिक की दुकान से एक लैपटॉप और एक छोटा मोबाइल चोरी कर लिया और वहा से चोर फरार हो गया पास में लगे चोर की सीसीटीवी कैमरे में सारी करतूत रिकॉर्ड हो गई
दुकान वालों ने पता चलते ही काफी छान बीन की लेकिन तब तक चोर निकल चुका था जिसका कोई सुराग अभी तक नहीं लग पाया अखबार के संवाददाता ने बताया किकार्यवाहक चौकी प्रभारी नीरज कुमार का कहना है की अभी तक तहरीर नहीं मिली है जैसे ही तहरीर मिलेगी उचित कार्यवाही की जाएगी
#samjhobharat
8010884848


No comments:
Post a Comment