जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आज दोपहर 12ः00 बजे कलैक्ट्रेट परिसर स्थित एफएलसीओके/ईवीएम/वीवीपेट संरक्षित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भाजपा से धीर सिंह, कांग्रेस मुनीश त्यागी, बसपा मुहम्मद सिद्दीक तथा सपा से अखलाक अहमद उर्फ पप्पू सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सर्व प्रथम जिलाधिकारी श्री अग्रवाल द्वारा भूतल तल स्ट्रॉग रूम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने सील्ड तालों को खोलकर वहां संरक्षित एफएलसीओके का निरीक्षण किया गया,
उसके बाद प्रथम एवं द्वितीय तल ईवीएम/वीवीपेट स्ट्रांग रूम में सील्ड तालों को खोलकर निरीक्षण निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सफाई सहित सभी व्यवस्थाएं सुव्यस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्ट्रॉग रूम की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बल को निर्देश दिए कि पूरी सजगता और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें और किसी अजनबी अथवा असंबंधित व्यक्ति को भवन में प्रवेश न करने दें।
@ SAMJHO BHARAT
7017912134
No comments:
Post a Comment