AIMIM पार्टी कार्यालय पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ अयोजन

 


बिड़ौली।आज बिड़ौली सादात aimim पार्टी कार्यालय पर मेम्बर का शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया जो जिला कार्यालय बिड़ौली सादात हाफिज इनाम aimim ज़िला अध्य्क्ष शामली के नेतृत्व में किया गया जिसमे नवाब अब्बासी और जीशान सिद्दीकी भाई को हाफिज इनाम जिला अध्यक्ष के द्वारा शपथ दिलाई गई और मेम्बर का लैटर देकर स्वागत किया

और आगामी चुनाव के लिए मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे और हाफिज मोहम्मद इनाम जिला अध्यक्ष गांव गांव में पहुंचकर मेहनत प्रचार प्रसार का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि इंशाल्लाह आने वाले लोकसभा चुनाव में मेहनत रंग लाएगी और इसके बाद हाफिज इनाम ज़िला अध्य्क्ष शामली केरटू मदरसे में पहुंचे मौलाना इंतजार मदरसे के जो जिम्मेदार है

उनसे मुलाकात की और उन्होंने पार्टी में जोड़ने का आश्वासन दिया और कहा है कि हम आपके करीब आपसे कदम से कदम मिलाकर मेहनत और काम करेंगे और इंशाल्लाह आगामी चुनाव में आपके साथ रहेंगे aimim पार्टी के जिंदाबाद के नारे व बैरिस्टर ओवेसी साहब जिंदाबाद के नारे लगाये।

#propertybatao

8010884848

No comments:

Post a Comment