भाजपा के पूर्व महापौर इंद्रजीत आर्य के साथ पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने अभद्रता, पूर्व महापौर से अभद्रता करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल ।


पूर्व महापौर इंद्रजीत आर्य से अभद्रता में बीच बचाव करते देखे वाल्मीकि समाज के प्रमुख के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वाल्मीकि समाज में मचा हड़कंप । 


रात को मध्य रात्रि तक चली दोनों पक्षों को मनाने की पंचायत ।


 


वाल्मीकि महापंचायत के अध्यक्ष मानसिंह के आवास पर दोनों में कराया राजीनामा ।


 


राजीनामा के बाद में विरोधियों पर निशाना  साधते हुए फिर वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल । 


वाल्मीकि जन्मोत्सव शोभायात्रा को लेकर दो पक्षों में मची खींचतान । 



इस बार 28 अक्टूबर को निकालने वाली वाल्मीकि जन्मोत्सव शोभायात्रा बनी वाल्मीकि समाज के लिए अखाड़ा । 


एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणियों से लेकर सह मात को पार कर मारपीट पर पहुंची वर्चस्व की जंग । 



वाल्मीकि समाज को दंगे में ना झोंक दे यह वर्चस्व की जन्म ।

समझो भारत न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

#samjhobharat

8010884848

No comments:

Post a Comment