नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बाताये तारीके को अपनी जिंदगी में लाया जाए इसी के साथ-साथ मौलाना ने बच्चों की तालीम और तबियत के ऊपर तवज्जे देने पर जोर दिया

 


बिडोली।मदरसा फैजुल उलूम बिडोली सादात मैं सीरत उन नबी के उनवान पर एक प्रोग्राम किया गया दरअस्ल आप को बता दे कि जिसमें खिताब करते हुए मुफ्ती मोहम्मद तालिब साहब नदवी  इमाम व खतीब कुंवे वाली मस्जिद जाफराबाद दिल्ली  ने कहा के नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पूरी इंसानियत के लिए नमूना है बगैर उसव ए हसना  के कामयाबी मुमकिन नहीं

 


इसलिए नबी ए करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बाताये तारीके को अपनी जिंदगी में लाया जाए इसी के साथ-साथ मौलाना ने बच्चों की तालीम और तबियत के ऊपर तवज्जे दिलाई और कहा के तालीम इंसान को जिंदगी जीने का तरीका सिखाती है दुनिया और आखिरत को इंसान बगैर तालीम के नहीं सीख सकता हमें दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियवी  तालीम पर भी खास तवज्जे की जरूरत है


 प्रोग्राम को खिताब करते हुए मौलाना अमजद नदवी ने कहा के दुनिया में कोई क़ौम  ऐसी नहीं गुजरी जिसने बगैर तालीम के तरक्की की हो इसलिए हमें अपने बच्चों को अच्छी तालीम दिलानी चाहिए  मुफ़्ती तालिब साहब की दुआ पर प्रोग्राम का इखतताम किया गया आखिर में कारी मुहम्मद नवेद साहब नाज़िम मदरसा हाज़ा ने प्रोग्राम में तशरीफ़ लाए सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया

इस मौके पर  मौलाना अज़ीम उद्दीन साहब कारी बिलाल साहब चौधरी मेहमूद, डाक्टर खान सलीम चौधरी, साजिद मंसूरी फुरक़ान ठेकेदार, फरमान व आदि मौजूद रहे।

#samjhobharat

8010884848

No comments:

Post a Comment