दक्षिणी राजस्थान डूंगरपुर मे तीसरी पार्टि भारत आदिवासी पार्टि BAP का लांचिंग लाखो लोगो का जमावड़ा दस किलोमीटर तक भीड रही वाहनो की


‍‍‍‍‍‍‍‍‍डूंगरपुर के गेजी गाँव मे आदिवासी प्रेरणास्थल पर टाटीयामामा ग्राउण्ड मे महाराष्ट्र . .गुजरात .राजस्थान MP .छत्तीसगढ .पंजाब .हरियाणा के लाखो लोगो की मौजुदगी मे प्रकृती की पुजा  कर आदिवासी विधान अनुसार से पुजा कर कांतिभाई रोत के हाथो ध्वजारोहण कर कार्यक्रम कि शुरुआत कि गई 


मुख्य भारत आदिवासी पार्टि से सक्रिय भूमिकामे सागवाडा विधायक रामप्रसाद जी . चौरासी से विधायक राजकुमार रोत . कांन्ति भाई आदिवासी . प्रोफेसर ML गरासिया जी नई भारत आदिवासी पार्टि का एलान किया नई पार्टि के राष्ट्रिय अध्यक्ष . प्रदेश अध्यक्ष . एव जिलो के जीला अध्यक्ष एवं हजारो सक्रिय कार्यकर्ता एवं वारंटीयर उपस्थित रहे एवं सुरक्षा व्यवस्था मे सक्रिय योगदान दिया एवं नई पार्टि BAP को धरातल पर उत्तारा . सभी का कहना था आजादि से आजतक हम अन्य पार्टियो की गुलामी करतेथे हमे पार्टियो मे बोलनेकी आजादी रहीथी .

अब हमारी अपनी पार्टि बनगई है यहाँ ST.SC.OBC. मुस्लीम एवं किसीभी समाज का व्यक्ति जो भेदभाव नही करता हो समानता मे विश्वास करता हो उसका हमारी पार्टि मे स्वागत है . हम सबको समान अधिकार देगे . एवं हर मुसीबत मे हम साथ मिलकर संघर्ष करेगे . जनसंख्या के अनुपात मे सरकार से अधिकारो की मांग करेगे एवं राजस्थान  से कई सीटे जीतकर बताएगे एवं क्रांग्रेस बिजेपी की जमानत तक जप्त करवा देगे एसा कई वक्ताओ ने एलान किया .

कांन्ति भाई रोत ने एलान किया कि आजके बाद हमारी पार्टि एवं कार्यकर्ता किसीभी तरह का Sc समाज से भेदभाव या छुआछुत नही करेगे .नही भेदभाव करने वाले मानसीक बिमार व्यक्ति को पार्टि मेजगह .देगे . सबको समान अधिकार एवं बराबरी का हक मिलेगा हम एक जाजम पर बेठाएगे. और मुस्लीम समाज के साथ भी कोई गलत मानसीकता रखेगा तो मिलकर हम साथ खड रहेगे हम .उनके साथ खडे रहेगे . .

.कार्य क्रम मे गुजरात BTP से दिलीप भाई वसावा . शैलेष वसावा . S T . Sc. oBC . एवं मुस्लीम समाज से कई सामाजीक मौर्चो से कई वक्ता मौजुद रहे. उदयपुर से .पी .आर सालवी . मेवात से मौलाना साहब .. हरियाणा से गुज्जर . पंजाब से सिख सुदाय . बडी संख्या मे मौजुद रहे


. सलीम भाई शेख एवं  बांसवाडा से शंकरलाल बुनकर . नानुलाल बुनकर .रामलाल यादव . डूगरपुर भीमआर्मी से भी वरीष्ट लोग उपस्थित रहे एवं कई कार्य कर्ता.मौजुद रहे . कई कांग्रेस . बीजेपी . एवं संपुर्ण Btp के कार्य कर्ताओ ने BAP की स्वेच्छा से सदस्यता ग्रहण की . जिनका माला पहना कर राजकुमार जी एवं दिलीप वसावा जी रामप्रसाद डीडोर जी ने एवं Bap वरिस्टो ने स्वागत किया .

पुरा वातावरण जय जोहार जय भीम .जय आदिवासी . जय भीलप्रदेश के नारो से गुंजायमान रहा . लाखो लोगो ने एक स्वर मे भारत आदिवासी पार्टि का जय घोष किया . पुलीस प्रशाशन डूगरपुर चप्पे चप्पे पर तैनात रही एवं आयोजन मे पुलीस का सराहनीय योगदान रहा  समझो भारत डीजीटल न्युज चैनला नई दिल्ली से ग्राउण्ड रिपोर्ट राजस्थान ब्युरो चीफ रामलाल यादव बांसवाडा की  स्पेश्यल कवरेज

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment