आजादी की लड़ाई में सभी वर्ग के लोगों का आ रहा अहम योगदान - साहिल उपाध्याय, गरीब परिवार संग मनाया स्वतंत्रता दिवस


आजमगढ़ : केंद्रीय लोक शिकायत एवं जांच संस्थान के पूर्वांचल चेयरमैन साहिल उपाध्याय वह मंडल चेयरमैन संजीव वर्मा स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर गरीब परिवारों के संग मिठाइयां बांट व रक्त दान कर स्वतंत्र दिवस मनाते खुशियां बांटी वही पूर्वांचल चेयरमैन ने कहा कि आज के दिन कोई गरीब-अमीर नहीं, सिर्फ आजाद थे, आजादी की लड़ाई में सभी लोगों का अहम योगदान रहा तथा आजादी मिलने पर भी सभी वर्गों में खुशियों का माहौल रहा देश की आजादी का जश्न 14 अगस्त की रात 12:00 से ही मनाना शुरू हो गया था पूरी रात लोग भारत माता की जय के नारे लगाते रहे 15 अगस्त की सुबह फेरिया निकलनी शुरू हो गई लोग तिरंगा लहरा रहे थे

उस दिन शहर में ना कोई अमीर था और ना ही कोई गरीब सिर्फ हर नागरिक आजाद था मंडल चेयरमैन संजीव  वर्मा ने कहा कि अंग्रेजों के अत्याचार से लड़ाई में किसी एक वर्ग का योगदान ना हो के हर वर्ग के लोगों का पूर्ण योगदान रहा तभी यह आजादी हमें मिल पाई भारत अपनी आजादी की 77 वी वर्षगांठ मना रहा है जिसे रहनुमाई तंत्र ने आजादी का अमृत महोत्सव नाम दिया है यह महोत्सव अपने आप में विशेष है क्योंकि इस महोत्सव के साथ ही पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान में शरीक हो रहा है

वैसे देखा जाए तो स्वतंत्रता दिवस आजादी के असंख्य रण बांकुरो को याद करने करने का दिन है वही पूर्वांचल  चेयरमैन साहिल उपाध्याय ने कहा कि यह आजादी हमें देश के लिए जीना और जरूरत पड़ने पर देश के लिए लड़ते-लड़ते बलिदान हो जाना सिखाती है आजादी के बीर सपूत चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव न जाने कितने वीरों ने स्वयं को न्योछावर कर दिया इस मौके पर पूर्वांचल चेयरमैन साहिल उपाध्याय मंडल चेयरमैन संजीव वर्मा वरिष्ठ पत्रकार श्याम नारायन मौर्य तथा रामेश्वर विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment