झिंझाना 18 अगस्त : पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिलाओं के विरूद्ध अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित एक मामले में नाबालिक को बहला फुसला कर ले जाने और दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। और उसके विरुद्ध चलने कार्रवाई की है।
गत 28 जुलाई को ऊन के एक गांव से नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और दुष्कर्म के बाद जान से मारने की धमकी की तहरीर पुलिस को मिली थी। उसी तहरीर के आधार पर तीन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी को आदेश दिये गये थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में तीन के खिलाफ मामला पंजीकृत हुआ था। एक अभियुक्त जेल जा चुका है। और एक अभियुक्त अभी फरार है। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़ झिंझाना
@Samjho Bharat
8010884848
No comments:
Post a Comment