ककराला के एक छात्र शमोईल खान जो कि अरशद खान परिषदीय विद्यालय में अध्यापक है उनके बेटे ने इस बार की नीट परीक्षा में 21755 रैंक हासिल कर मिर्जापुर कॉलेज में एडमिशन लिया।
तथा शोराब खान जो कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के लेक्चरर है इनकी बेटी उनेजा रहमानी ने नीट की परीक्षा में 16606 रैंक हासिल कर अपने परिवार व ककराला का नाम रोशन किया।
प्रताप गढ़ कॉलेज में एडमिशन लिया
पिछले वर्ष भी सोहराब खान की बड़ी बेटी अलीना रहमानी ने नीट पास किया था तथा इसी कॉलेज में एडमिशन लिया था उक्त दोनों परिवार मुस्लिम भट्टी राजपूत से ताल्लुक रखते है।
ककराला मुस्लिम राजपूतों का ऐतिहासिक कस्बा है।इन दोनो छात्रों की कामयाबी पर मुस्लिम राजपूत वेलफेयर एसोसिएशन के बरेली मंडल अध्यक्ष जनाब हामिद अली खां राजपूत ने बधाई दी तथा इन छात्रों के परिवार से मिलकर बच्चो की खूब सराहना की
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment