थाली की साज - सज्जा में फैज, अंशुल, अलीना, सोफिया और आकाशी ने बाजी मारी, डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व


झिंझाना 29 अगस्त : कस्बे के डीएवी पब्लिक स्कूल में बहन भाई के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान थाली की साज सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने सुंदर राखियां बनाई और थाली की साज सज्जा की।

मिले प्रेस नोट के मुताबिक प्रतियोगिता में कक्षा एक से फैज प्रथम, पुरुषोत्तम द्वितीय, हुसैन अली तीसरे स्थान पर रहा। दूसरे ग्रुप में अंशुल प्रथम, ऋषभ द्वितीय तथा सावन तृतीय स्थान पर रहे। थाली की साज साज प्रतियोगिता में कक्षा तीन से अलीना प्रथम, दीपक द्वितीय तथा अंचित तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे ग्रुप की कक्षा 6 से सोफिया प्रथम, बुलबुल द्वितीय तथा अलीना तृतीय स्थान पर रही।

तीसरी ग्रुप की कक्षा 8 से आकाशी प्रथम, अलशिफा द्वितीय तथा शिफा तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक आशीष मित्तल ने बच्चों को रक्षा बंधन पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से बताया तथा बच्चों पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यपिका अंजू राजवंशी, मुस्कान, फरहीन, शालू सैनी, विनीत रूमा, दरीक्षा आदि का विशेष सहयोग रहा। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़ झिंझाना

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment