स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर लहराए तिरंगा * जश्न में डूबा पूरा इलाका, कस्बे व देहात में पूरे उत्साह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


झिंझाना 16 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस का यह राष्ट्रीय पावन पर्व कस्बे एवं देहात क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। घर - घर पर तिरंगा लहराता दिखाई दिया। सभी सरकारी, गैर सरकारी, अर्द्ध सरकारी भवनों पर तिरंगे पर फहराये गए। और पंच प्रण की शपथ ली गई। कई शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी संपन्न हुए। 

     


थाना परिसर में थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने ध्वजारोहण किया, यहा पुलिस द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई तथा पंच प्रण की शपथ सभी पुलिस कर्मियों / पदाधिकारी को दिलाई गई । जय सीताराम किसान इंटर कॉलेज झिंझाना में प्रधानाचार्य रन सिंह ने ध्वजारोहण किया। झिंझाना नगर पंचायत कार्यालय में भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश गोड कश्यप, अध्यक्ष सुरेशपाल कश्यप और अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभी सभासदगण तथा कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। मेन बाजार में होली कलर चौक पर व्यापार मंडल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। एसडीएस स्कूल में प्रधानाचार्य सतीश भटनागर चेयरमैन लोकेश कुमार और रविंद्र कुमार मलिक ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर हिंदी और अंग्रेजी भाषण बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए जिनमें कुछ बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। हिंदी भाषण में पुरस्कार होने वाले बच्चे रिया, देव तोमर, अरहिनीति, सीरत कौर, निधि और राधिका और अंग्रेजी भाषण में पुरस्कृत बच्चों वंश अहलावत सिमरन कश्यप अश्मित मनप्रीत कौर तथा गायन प्रतियोगिता में सुहानी चंचल शोभा , वृन्दिका, राशि प्रीतम और आकांक्षी को पुरस्कृत किया गया। इसके बाद समान नागरिक संहिता विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें गरिमा तनीश्वी आयुषी विशु ने पक्ष में तथा शगुन तानिया तन्वी वर्तिका, जश्नप्रीत ने समान नागरिक संहिता के विपक्ष में तर्क प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक नृत्य का आयोजन में खुशी चौहान नीति रावल अनंत कौर ने उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।

      पटनी परतापुर मे स्थित गोमती आईटीआई में यहां के चेयरमैन मनोज चौधरी व बिजेन्द्र सिंह अवाना, वीरेन्द्र सिंह आर एस एस के जिला प्रचारक, मेहरू प्रधान बीबीपुर, चौधरी मंगलू सिंह , चौ० नाथी राम , चौधरी मेनपाल सिंह, चौधरी रामचन्द्र ने संयुक्त रुप से ध्वजारोहण किया और मिष्ठान वितरित किया गया इस अवसर पर कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


मंसूरा गांव में भी छात्र संगठन के द्वारा एक बाइक रैली 15 अगस्त के अवसर पर निकाली गई। जो मंसूरा से फतेहपुर, चौतरा होते हुए वापस गांव पहुंची। इस दौरान पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों का भी सहयोग रहा। इस रैली के आयोजक सावेज चौधरी, दीपक पांचाल के नेतृत्व में जावेद, एडवोकेट, जुबेर अहमद, अकरम, एडवोकेट बिलाल, अबूजर चौधरी, आजम, खालिद, वेसर, मुन्ना, मुबारिक, जोशील चौहान, गुलफान और शाहरुख आदि युवा छात्र शामिल रहे। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़ झिंझाना

@Samjho Bharat

8010884848

No comments:

Post a Comment