बैंक मित्र संचालक पर फिर लगा धोखाधड़ी का आरोप


झिंझाना 20 जुलाई : कस्बे के बैंक मित्र पर लपराना के एक व्यक्ति ने लोन में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस का प्रार्थना पत्र दिया है। 

      लपराना निवासी संदीप चौहान ने बताया कि उसने करीब 2 वर्ष पहले एक लाख रुपए का लोन का फार्म धर्मेंद्र पुत्र कर्म सिंह निवासी शाहपुर मजरा याहिया पुर द्वारा भरवाया था। और धर्मेंद्र ने तीसरे या चौथे दिन ही एक लाख रुपए कैश संदीप को दे दिए थे। संदीप ने बताया कि धर्मेंद्र एक बैंक मित्र संचालक है। जो बैंक के पीछे अपनी दुकान खोल कर बैठा है।


       संदीप ने पत्र में बताया कि करीब 2 माह पहले उसके पास पंजाब नेशनल बैंक से फोन आया कि आपने डेढ़ लाख रुपए का लोन लिया हुआ है और उसमें ब्याज जमा कर दें। डेड लाख का नाम सुनते ही संदीप के पैरों तले जमीन खिसक गई उसका कहना है कि उसने डेड का नहीं, एक लाख रुपए का लोन लिया था। संदीप ने धर्मेंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी ने बताया कि धर्मेंद्र के खिलाफ इस तरह की कई शिकायतें पत्र आ गए हैं। जिनकी जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment