हषोल्हास से मनाया BMS यूनियन का स्थापना दिवस


सिरोही के पिण्डवाडा के समीप जेके . पुरम जेके लक्ष्मी सिमेन्ट मे हषोल्हास के साथ BMS भारतीय मजदुर संघ ने मनाया स्थापना दिवस  जेके लक्ष्मी सिमेन्ट गेट पर BMs के युनियन अध्यक्ष वनाराम देवासी के आवहान पर गेटके पास झण्डे के निचे BMS के कई पदाधिकारी एवं भारी मात्रा मे मजदुर एकत्रीत

हुए तथा Bms का नया झण्डा लगाया एवं BMS जिन्दाबाद मजदुर मजदुर भाई भाई के नारे लगाकर खुशी का इजहार किया इसके बाद प्रसाद का वितरण हुआ इसके बाद सभी लोग कोलोनी मे

BMS कार्यालय पहूँचे तथा वहाँ भी झण्डा लागाया गया एवं सभा का आयोजन किया गया तथा कंपनी हित मे सदैव तत्पर रहकर कंपनी के विकास और उन्नती मे हमेशा सहयोग करने का संदेश कई वक्ताओ ने दिया . कार्यक्रम मे अध्यक्ष श्री वनारामजी देवासी .महामंत्री ईश्वर रावल .

कोषाध्यक्ष . गणेश राम देवासी .


संगठन मंत्री .दानवीर सिंह . 


कार्यकारी अध्यक्ष .देवीलाल गमेती .सहमंत्री प्रताप देवासी .  पुखराज मीणा सक्रिय कार्यकर्ता . भूराराम देवासी . दिताराम गमेती . विक्रम गमेती . माणकाराम देवासी . रामाराम देवासी कन्हैयालाल . शंकर गमेती एवं कई श्रमिक उपस्थित रहे . ब्युरो चीफ राजस्थान रामलाल यादव बाँसवाडा की स्पेशल कवरेज .

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment