लिलोन,शामली बारिश के कारण विधवा के मकान की दीवार धराशायी हो गईं। इस दौरान विधवा मामूली रूप से घायल हो गईं पीड़िता ने मुआवजे की गुहार लगाई है।
गांव लिलोंन निवासी विधवा सुशीला जिस मकान में रहती है उसकी एक दीवार शनिवार के दिन झमाझम बारिश के कारण अचानक धराशायी हो गईं। इस दौरान मलबे की चपेट में आने से कई लोग बाल बाल बचे और सुशीला मामूली रूप से घायल हो गईं , जिसका निजी चिकित्सक के यहां उपचार कराया गया ।
जबकि घरेलू सामान भी मलबे के नीचे दबकर नष्ट हो गया। विधवा के बेटे अंकित ने बताया कि पिछले वर्ष भी बरसात होने के कारण उनके मकान का क्षतिग्रस्त हो गया था । लेकिन सरकारी योजना में मकान नही बन पाया । इसी के चलते एक बार फिर मकान की दीवार गिरने से उसकी मां घायल हुई। वही पीड़िता परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है।
@Samjho_Bharat
8010884848
7599250450



No comments:
Post a Comment