भीलप्रदेश मुक्तिमोर्चा सिरोही द्वारा महामहीम राष्ट्रपति महोदया केनाम सिरोही जिला कलक्टर को दिया गया ज्ञापन


 मणिपुर राज्य में हो रहे दंगो,निर्वस्त्र कर आदिवासी महिलाओं के साथ किए गए अत्याचार के आरोपियों को सजा दिलवाने व राज्य की स्थिति को काबू करने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम जिला कलेक्टर सिरोही को,,भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा सिरोही द्वारा ज्ञापन दिया गया। साथ ही भूला गांव में राज्य सरकार द्वारा संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भूला में रिक्त अध्यापक पदो व भूला गांव में ही संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने व एंबुलेंस सुविधा मुहैया करवाने के लिए भी समस्त भूला गांव के

ग्रामवासियों,आस पास के पड़ोसी गांवों के निवासियों द्वारा ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द मांग पूरी करने के लिए अवगत करवाया गया।ज्ञापन देते वक्त भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा जिला संयोजक राजेंद्रराज  गमेती ,सोहनभाई,सवा भाई, भंवरभाई,शंकरजी गमेती, भाड़ा भाई, शैलेशराज,तेजाभाई, गोमाजी,शंकर,प्रवीण राणा, महेंद्रभाई,वचनारामजी राणा,हरिश राणा, दिनेशराज,शंकर भूला चौकी,सुरेशभाई,रमेशजी भूला चौकी,राहुलभाई आदि कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।‍ सिरोही राजस्थान से  चीफ ब्युरो रिर्पोटर . रामलाल यादव बाँसवाडा

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment