शाकुंभरी माइंस में आधी रात के बाद खनन किया जा रहा


 झिन्झाना:- (शामली) :-जिले में खनन माफियाओं द्वारा दिन-रात रेत खनन किया जा रहा है। शनिवार रात खनन में हुई मजूदर की मौत का ताजा मामला थाना झिंझाना क्षेत्र अंतर्गत बिडोली चेक पोस्ट का है। जहां पर शाकुंभरी माइंस में आधी रात के बाद खनन किया जा रहा था। वही रेत खनन के दौरान अंग्रेज नाम के एक मजदूर की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मजदूर की मौत एचएम मशीन की चपेट में आने से हुई है। वही मृतक अंग्रेज गाँव शीतल गढ़ी का रहने वाला था। जो पिछले लगभग 4 महीने से शाकम्भरी माइंस में मजदूरी कर रहा था। जिसमे उसकी मौत हो गयी है। वही मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

  खनन पॉइंट पर हुई मजदूर अंग्रेज की मौत की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत न्यूज़

@Samjho_Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment