शामली के वरिष्ठ पत्रकार अमित मोहन गुप्ता की असामायिक दुखद मृत्यु पर झिंझाना में पूर्व चेयरमैन राकेश गोयल के आवास पर झिंझाना प्रेस क्लब द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया


झिंझाना प्रेस क्लब द्वारा की गई इस शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया

शामली निवासी वरिष्ठ पत्रकार की 100 रूपये के लालच में चिकित्सक द्वारा समय पर  उपचार न किए जाने के मामले में अस्पताल का लाईसेंस रद्द करने और डाक्टर पर उचित कार्रवाई की मांग करते हुये

 दिवंगत पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की


वही डाक्टर की लापरवाही से पत्रकार की असामायिक मृत्यु से जिले के सभी पत्रकारों में डाक्टर के खिलाफ काफी रोष है सभी पत्रकार डाक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े है 

इसमे मुख्य रूप से राकेश गोयल,  सलेक चन्द वर्मा, बिनोद जैन , धर्मेंद्र सिंह, सन्नी सैनी, प्रेमचंद वर्मा,खुर्शीद आलम आदि पत्रकार गण मौजूद रहें । धर्मेन्द्र सिंह, संवाददाता समझो भारत न्यूज़ झिन्झाना

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment