चोरों ने कार वॉशिंग सेंटर से उड़ाया लाखों का सामान नूरपुर बीती रात अज्ञात चोरों ने एक कार वॉशिंग सेंटर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की कीमत के सामान ले गए

 


चोरों ने कार वॉशिंग सेंटर से उड़ाया लाखों का सामान

नूरपुर बीती रात अज्ञात चोरों ने एक कार वॉशिंग सेंटर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की कीमत के सामान ले गए।

     


नूरपुर क्षेत्र के गांव रोशनपुर जागीर निवासी मोहम्मद मूसा पुत्र साकिर हुसैन का हंसूपुरा चौ जयराहे पर युसूफ कार वाशिंग सेंटर तथा टी स्टाल है। प्रतिदिन की भांति बृहस्पतिवार की सुबह जब वह अपने कार वाशिंग सेंटर पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए।


  अज्ञात चोरों ने सेंटर से बीती रात बासर मशीन प्रेशर वाली, वेक्यूम, एक इनवर्टर बैटरा, फ्रिज तथा टी स्टॉल से खाने का सामान, जनरेटर के सेल्फ का बैटरा, एक गैस सिलेंडर तथा टी स्टाल में रखें  कुछ रुपए चुरा ले गए। कुल सामान कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है।

चोरी की तहरीर पुलिस को दे दी गई है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपराधियों की जांच शुरू की समझो भारत न्यूज़ से तहसील प्रभारी डॉ ओमप्रकाश सिंह की रिपोर्ट

@ SAMJHO BHARAT

7017912134

No comments:

Post a Comment