सेंट. आर. सी. कान्वेंट स्कूल शामली में होली का त्यौहार अत्यंत उत्साह पूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 


इस अवसर पर स्कूल के अध्यापिकाओं ने एक दूसरे को रंग बिरंगे गुलाल लगाकर होली के पर्व को धूमधाम से मनाकर विद्यालय प्रांगण को रंगों से रंगीन कर दिया इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या मीनू संगल जी स्कूल के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं को रंग लगाकर उन्हें होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली  रंग बिरंगा त्यौहार है जिसे लोग पूरे उत्साह में मस्ती से मनाते हैं , प्यार भरे रंगों से यह पर्व धर्म जाति के बंधन को तोड़ कर आपस में भाईचारे का संदेश देता है , सारे लोग अपने गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले लगाते हैं, बच्चे युवा रंगों से खेलते हैं यह त्यौहार फागुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है इस दिन घरों में चाट पकौड़ी गुझिया बनाई जाती है

होली मनाने के पीछे कथा है कि प्राचीन समय में हिरणक्षयापु नाम से एक असुर था जो स्वयं को भगवान मानते थे , विष्णु भगवान के विरोधी थे जबकि उनके पुत्र प्रह्लाद विष्णु जी के परम भक्त थे उन्होंने प्रह्लाद को विष्णु भक्ति करने से रोका लेकिन वह नहीं माना तो उन्होंने प्रह्लाद को जान से मारने का प्रयास किया इसके लिए उन्होंने अपनी बहन होलिका से मदद मांगी क्योंकि होलिका को आग में ना जलने का वरदान प्रदान था होलिका प्रह्लाद को लेकर जलती आग में बैठ गई लेकिन जिस पर विष्णु भगवान की कृपा हो,

उसे क्या हो सकता है प्रह्लाद आग में सुरक्षित रहें जबकि होलिका आग में जलकर भस्म हो गई , इसलिए कथा इस बात का संकेत करती है कि हमेशा बुराई पर अच्छाई की जीत होती है इस कथा से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सब समाज में फैली बुराइयों से बचकर हमेशा अच्छाइयों को अपनाकर जीवन यापन करना चाहिए इस

अवसर पर स्कूल के अध्यापको ने जमकर होली खेलकर विद्यालय को रंग बिरंगा कर दिया होली के प्रति सब का उत्साह देखने लायक था इस अवसर पर कविता संगल, सुरक्षा, निशा शर्मा, रवि हुड्डा, बनीता खैवाल, अंजू कुमार, दीपा, स्वाति चौधरी, महक नामदेव, शालिनी गर्ग, आशा सेठ, नवनीत, आंचल, प्रियंका, मीनाक्षी, पूनम, भावना शर्मा, रीना, सरोज अरोरा आदि अध्यापकों ने जमकर होली खेली । आर. पी. एस. मलिक, उप प्रधानाचार्य, सेंट. आर. सी. कान्वेंट स्कूल, शामली


#Samjho Bharat


8010884848

7599250450


No comments:

Post a Comment