झिंझाना 18 मार्च : सहकारी समितियों में डेलीगेट के चुनाव आज संपन्न हो गए । थाना क्षेत्र में पुरमाफी, वेदखेड़ी, याहियापुर, हथछोया, दथैडा, बल्ला मजरा, गढ़ी पुख्ता, ऊन , ऊदपुर, सिकंदरपुर में समितियों के चुनाव संपन्न हो गए ।
पुरमाफी समिति कार्यालय के पास आज दिल्ली गेट के चुनाव संपन्न के यहां पर झिंझाना, चौंदाहेडी, पुरमाफी, टपराना, दरगाहपुर, ताना, आदि गांव की समिति के चुनाव हुए। जिसमें झिंझाना से अमित पंखा से सुभाष शर्मा और जमालपुर से राजू निर्विरोध चुने गए ।
इसके अलावा सिकन्दर पुर से योगेंद्र ने अपने प्रतिद्वंदी कालू को 100 वोटों के अंतर से हराया। योगिंदर को 358 तो कालू को 260 वोट मिले।
पुरमाफी से वीरमति पत्नी सतवीर ने 393 वोट लेकर राखी पत्नी अनिल को 44 वोटों के अंतर से हराया। राखी को 341 वोट मिले। ताना से बबीता जीती। टपराना से जगकिरण ने दीपक को 107 मतों के अंतर से हराया।
जग किरण को 227 वोट और दीपक को 120 वोट मिले। मालैंडी से विकास को जीत मिली , रजाकनगर से अनंगपाल जीते। इस तरह से जीते हुए लोगों के घरों में दीप जल रहे हैं
तो हारे हुए लोगों के दिलों में कही ना कही किसे ना किसी से दिल जल रहे है। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment