शामली / झिंझाना 24 मार्च : जनपद में नवागंतुक शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट की और उन्हे पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को जनपद शामली की नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल सांगवान से शिष्टाचार भेंट की गई , और गुलदस्ता भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि जनपद शामली में इस पद पर किसी अधिकारी की नियुक्ति न होने के कारण विगत लगभग दो माह से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा सहारनपुर मण्डल योगराज सिंह देख रहे थे। नवागंतुक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोमल सांगवान इससे पूर्व मंडलीय मनोवैज्ञानिक, मनोविज्ञान केन्द्र, मेरठ मंडल के पद पर कार्यरत थी। कोमल सांगवान से शिष्टाचार भेंट में जिलाध्यक्ष योगेश राठी, जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष ऊन अनिल वर्मा, जिला महामंत्री खलील अहमद, ब्लॉक ऊन के मंत्री सुबोध शर्मा, सुनील कुमार अध्यक्ष शामली, वरिष्ठ अध्यापक करणजीत सिंह, अक्षय कुमार, संदीप मलिक, शौकेंद्र कुमार, प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे। संवाददाता धर्मेंद्र सिंह. समझो भारत न्यूज़
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment