तिलवाड़ा पशु मेले में केंद्रीय मंत्रियों ने दी कृषि एवं पशुपालक हितेषी योजनाओं की जानकारी, बांटे पुरस्कार


तिलवाड़ा में आयोजित श्री मल्लीनाथ पशु मेले में सम्मिलित हुए केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोतम रुपाला एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, मेले के दौरान विभिन्न पशु प्रतियोगिताओं के विजेताओं को केंद्रीय मंत्रियों ने किया पुरस्कृत, लॉटरी योजना में विजेता बनने वाले किसानों को वितरित किए कृषि उपकरण यंत्र, लाभार्थी किसानों को वितरित की फसल बीमा पॉलिसी तिलवाड़ा बालोतरा (बाड़मेर) संसदीय क्षेत्र बाड़मेर के तिलवाड़ा में आयोजित हो रहे विख्यात मल्लीनाथ पशु व कृषि मेला में बुधवार को केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोत्तम रुपाला एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सम्मिलित हुए।

इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने विभिन्न पशु प्रतियोगिता, किसान लॉटरी एवं कृषि प्रदर्शनी समारोह में श्रेष्ठ पशुपालकों एवं प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी किसानों को "मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ" पहल के तहत पॉलिसी वितरण की गई। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोत्तम रुपाला एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने पशु दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले पशुपालकों को पूर्व घोषित पुरस्कार क्रमशः 1 किलो चांदी, 500 ग्राम चांदी व 250 ग्राम चांदी का वितरण किया। साथ ही किसान लॉटरी में प्रथम तीन विजेता किसानों को ट्रैक्टर, थ्रेसर व कल्टी के उपहार दिए।

कैलाश चौधरी ने बताया कि मारवाड़ क्षेत्र में होने वाला यह ऐतिहासिक मेला वर्षों से आयोजित हो रहा है। इस परंपरा को बनाए रखने कथा मेले को ज्यादा भव्य एवं उपयोगी बनाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने तिलवाड़ा के मल्लीनाथ पशु मेले में पधारने पर केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोत्तम रुपाला का स्वागत करते हुए कहा कि इस मेले का प्राचीन एवं सुनहरा इतिहास रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय पशु पालन मंत्री परषोत्तम रुपाला के नेतृत्व में पशुपालन मंत्रालय देश में पशुपालकों की बेहतर स्थिति एवं आय वृद्धि को लेकर बेहतरीन कार्य कर रहा है।

क्षेत्र के गोवंश में लंपी स्किन बीमारी के दौरान परषोत्तम रुपाला के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बेहतरीन कार्य किया परंतु राज्य सरकार के असहयोग के कारण उचित परिणाम नहीं मिल सका। इस दौरान केंद्रीय पशुपालन मंत्री परुषोत्तम रुपाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की ओर से पशुपालकों की बेहतरी के लिए उठाए जा रहे कदमों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री रुपाला ने कहा कि पशुपालक अपनी आय वृद्धि के लिए तकनीकी नवाचार को अपनाएं, इससे कम खर्च एवं समय में पशुपालक अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं।

पशुपालन मंत्रालय पशुपालकों में जागरुकता का प्रसार करने तथा केंद्र सरकार की पशुपालक कल्याण योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए ऐसे मेलो में अपनी स्टॉल लगाने का कार्य करता हैं। इस दौरान दैनिक गुरु ज्योति पत्रिका समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार डॉ.परमार ने मेले में कई पशु पालकों से भी बात की। इस दौरान तिलवाड़ा में श्री मल्लीनाथ पशु मेला में आयोजित कृषि एवं पशु प्रदर्शनी कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित :

केंद्रीय पशु पालन मंत्री परषोतम रुपाला एवं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, भाजपा प्रदेश मंत्री के के विश्नोई, पूर्व विधायक जालम सिंह रावलोत, बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा, बालोतरा जिलाध्यक्ष बाबू सिंह राजगुरु,



पूर्व प्रधान शेलाराम सारण, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, जिला महामंत्री बलाराम मूंढ़, बालोतरा नगर परिषद सभापति सुमित्रा जैन, काजरी जोधपुर के निदेशक ओपी यादव सहित कृषि मंत्रालय के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, प्रगतिशील किसानों एवं पशुपालकों सहित हजारों की संख्या में मेलार्थी आमजन उपस्थित थे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment