सरकारी योजनाओं के नाम पर खाते से रुपए निकालने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

 


झिंझाना 17 मार्च : महिलाओं को सरकारी योजनाओं का प्रलोभन देकर उनके खाते से धोखाधड़ी कर रुपए निकालने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, फिंगर डिवाइस मशीन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति का चालान कर दिया।

         ऊन पुलिस चौकी के गांव पिंडोरा निवासी मीना पत्नी भोपाल सिंह ने गत 7 सितंबर 2022 को झिंझाना थाने में अभियोग पंजीकृत कराया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सरकारी योजना का लाभ बताकर और अंगूठा लगवा कर उसके खाते से 10 हजार रुपए निकाल लिए थे। उक्त मामले में विवेचक द्वारा विवेचनात्मक जांच में अभियुक्त के विरूद्ध साक्ष्य पाये गये थे तथा दिनांक 07.09.2022 को ही अभियुक्त द्वारा ग्राम पिण्डौरा में अन्य महिलाओं को प्रलोभन देकर फिंगर डिवाईस मशीन से पैसे निकाले थे । जिसकी गिरफ्तारी हेतु थाना झिंझाना की ऊन पुलिस निरन्तर प्रयासरत थी ।

    पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र रिषिपाल निवासी रविदास मंदिर मुजफ्फराबाद, थाना फतेहपुर, जनपद सहारनपुर ने पुलिस के हवाले से बताया कि मेरा मोबाइल नम्बर 7895620042 है, यह सिम जीओ कम्पनी की है, मैंने रीयल पे ऐप (RNFI) अपने मोबाइल में 1000/- रुपये की फीस अदा करके अपलोड करा रखा है मेरे रीयल पे ऐप का आई0डी0 नम्बर R00155112 हैं, फिंगर डिवाईस मशीन मौजूद है । मैं घूम फिर कर ऐसी जगह तलाश करता हूँ जहां केवल महिलाऐं बैठी हो कम पढी लिखी हो और उन महिलाओं को सरकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कराकर उनके खाते में पैसे डलवाने का लालच देकर उनके आधार कार्ड का नम्बर व बैंक का अकाउण्ट नम्बर व बैंक के अकाउण्ट से कनैक्ट मोबाइल नम्बर की जानकारी कर लेता हूँ


और इस फिंगर डिवाईस मशीन को डाटा केबिल के माध्यम से अपने मोबाइल से कनैक्ट करके बातों में उलझाकर चालाकी से उनके अंगुठे के निशान इस फिंगर डिवाईस मशीन में ले लेता हूँ जो स्वतः ही मोबाइल में लोड रीयल ऐप में पहुँच जाते है । रीयल पे ऐप में आधार कार्ड नम्बर डालकर पहले अकाउण्ट बैलेन्स चैक कर लेता हूँ और उनके खाते से अपने रीयल पे ऐप के बैलेट में ट्रान्सफर कर लेता हूँ  इस प्रकार एक बार में 10 हजार से अधिक रुपये एक दिन में नही निकाले जा सकते है । मैने दिनांक 07.09.2022 को ग्राम पिण्डौरा में इसी तलाश में घूम रहा था तो उन तीनों महिलाऐं को मैंने सरकारी योजनाओं का लालच देकर रजिस्ट्रेशन कराकर इनके खाते में रुपये भिजवाने का लालच देकर मैंने इन तीनों के ही खातों से इसी प्रकार अपने रीयल ऐप के बोलेट में पैसे ट्रान्सफर कर लिए थे

तथा सांय को अपने इस ऐप के बोलेट से अपने यू0को0 बैंक के अकाउण्ट नम्बर 08393211019275 में 20738 रुपये ट्रान्सफर कर लिए थे । बाद में अपने इस खाते से छोटे मोटे रुपये खर्च करने के बाद दिनांक 08.09.2022 को मैंने 25000/- रुपये अपने यू0को0 बैंक के अकाउण्ट से मुथूट फाईनेन्स में ट्रान्सफर कर दिये थे । आज भी मैं इस प्रकार की धोखाधडी करने की घटना करने के लिए आया था उसी दौरान पुलिस ने मुझे पकड़ लिया ।  संवाददाता धर्मेंद्र सिंह समझो भारत

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment