वही रविवार साधन सहकारी समिति बेदखेड़ी में सभापति और उपसभापति का चुनाव कराया गया
जिसमें दभेडी बुजुर्ग तसंग से प्रत्याशी सरदार मेजर सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह और बीवीपुर जलालाबाद से प्रत्याशी सुनीता पत्नी मेमपाल ने उम्मीवारी दर्ज की थी
जिसमे भाजपा समर्थित सरदार मेजर सिंह ने अपनी प्रतिद्वन्द्वी सुनीता को हराकर जीत दर्ज की
जिसमे मेजर सिंह को 6 वोट मिले
और सुनिता को 2 वोट मिले और
और एक संचालक ने मतदान नही किया
होशियार सिंह को उपसभापति चुना गया
इसमें मुख्य रूप से ऋषिपाल पूर्व चेयरमेन वेदखेड़ी सोसाइटी, सरदार गुरलाल सिंह , सरदार छबेगा सिंह, राजकुमार शर्मा जिला महामंत्री किसान मोर्चा भाजपा, मासूम प्रधान चौतरा, ओमप्रकाश बावरिया, सरदार बिक्रम सिंह, सरदार खुशवंत सिंह आदि मौजूद रहे
धर्मेन्द्र सिंह, संवाददाता
समझो भारत न्यूज़, झिन्झाना
@Samjho Bharat
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment